HeadlinesHindi News

UP के संभल में घर में घुसा तेंदुआ, पुलिस के जाल में फंसा- बाद में हुई मौत Leopard entered the house in Sambhal, got trapped in the police net- later died helobaba.com

मामला संभल जिले के रसूलपुर धतरा गांव का है. एक घर में तेंदुए के घुसने की सूचना पर सीओ अनुज चौधरी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. इस दौरान तेंदुए ने CO सदर अनुज चौधरी पर भी हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए.

कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को जाल में फंसाकर पकड़ा गया. लेकिन ट्रैंक्युलाइजर इंजेक्शन नहीं होने की वजह से तेंदुए को काबू में करने के लिए उसपर खाट डाल दिया गया. इसके बाद कमरे में बंद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

वन प्रभाग संभल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “तेंदुए को रेस्क्यू टूल की मदद से पकड़कर पिंजड़े में डाला गया. उस समय उसकी अवस्था सुस्त और निष्क्रिय थी. तत्काल उसे इलाज के लिए पास के सेंटर ले जाया गया. लेकिन वो मृत पाया गया.”

बयान में आगे कहा गया है, “यह प्रतीत होता है कि उसकी मृत्यु रास्ते में हुई होगी. जिसकी एनटीसीए प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जा रही है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button