Varanasi crime: वाराणसी: गर्लफ्रेंड पर शादी की बात के लिए घर बुलाकर जलाने का आरोप- इलाज के दौरान मौत helobaba.com
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनको इस घटना की जानकारी 1 जनवरी की शाम 7 बजे पतहरी पुलिस चौकी के द्वारा मिली. इसके बाद चोलापुर थाने में तहरीर दी गई लेकिन शुभम की मौत होने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया.
परिजनों ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अपराधियों को भागने का पूरा मौका दिया.
पीड़ित शुभम सेठ ने एक वीडियो में खुद के साथ हुई पूरी घटना को बताया है, जिसमें उन्होंने “रितिका यादव और राम अवतार यादव का नाम लेकर रस्सी से बांधकर मारने पीटने और पेट्रोल डालकर जलाने की बात कही है”.
चोलापुर के थाना अध्यक्ष के मुताबिक तहरीर के आधार पर IPC की धारा 302 के तहत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें प्रेमिका के पिता राम अवतार यादव, चाचा राम अवध यादव, प्रेमिका रितिका यादव, माता राधिका देवी, बहन वंदना यादव, नीतू यादव और एक अज्ञात शामिल है. मौजूदा वक्त में सभी आरोपी फरार हैं और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)