HeadlinesHindi News
YS Sharmila merges party with Congress says father dream to see Rahul Gandhi PM helobaba.com
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) 4 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थित में शर्मिला ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली. मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने शर्मिला को गुलदस्ता देकर पार्टी में स्वागत किया.