HeadlinesHindi News

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार क्या खास? देश और विदेश से कितने मेहमान आएंगे? republic day parade 2024 foreign indian guests tableau competitions tickets explained helobaba.com

कर्तव्य पथ पर कितनी झांकियां होंगी?

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर कुल 25 झांकियां चलेंगी, जिनमें 16 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों व विभागों की झांकियां शामिल होंगी. इसमें अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, गुजरात, मेघालय, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना की झांकियां शामिल हैं.

इसके अलावा गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान केंद्र (CSIR), भारतीय निर्वाचन आयोग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की झांकी कर्तव्य पथ पर चलेंगी.

क्या है अनंत सूत्र? ये भी होगा मुख्य आकर्षण

संस्कृति मंत्रालय इस वर्ष कर्तव्य पथ पर ‘अनंत सूत्र – द एंडलेस थ्रेड’ का प्रदर्शन करेगा. इसे वहां पर बैठे दर्शकों के पीछे प्रदर्शित किया जाएगा. अनंत सूत्र वास्तव में साड़ी परिधान के लिए एक विशेष सम्मान है. यह देश के हर कोने से आने वाली लगभग 1,900 साड़ी परिधानों और पर्दों को प्रदर्शित करेगा, जो कर्तव्य पथ के साथ लकड़ी के फ्रेम के साथ ऊंचाई पर लगाए गए हैं. इस प्रदर्शन में QR कोड भी दर्शाए जा रहे हैं, जिन्हें स्कैन करके लोग प्रोडक्ट में इस्तेमाल की जाने वाली बुनाई और कढ़ाई कला के बारे में जान सकते हैं.

भारत इस साल अपने गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसलिए समारोह के दौरान रक्षा मंत्रालय एक स्मारक सिक्का और स्मारक टिकट जारी करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button